जीवों का क्रमबद्ध विकाश :-
चार अरब तीस करोड़ वर्ष पहले केवल RNA मोलेकुल्स वाला प्रोटोसेल्स जीव ही धरती पर थे । फिर प्रोटोसेल्स जीवन के 80 करोड़ वर्ष बाद RNA में DNA संरचना जुड़ा और साइनोबेकटेरीया जीव उत्तपन हुए । इसके बाद प्रोटोसेल्स जीवन के 1 अरब 30 करोड़ वर्ष बाद RNA, DNA और न्युक्लिअस, माइटोकॉण्ड्रिया, साइटोंस्केल्टन तथा प्रजनन छमता जुड़कर युकिर्योटीक जीव की उत्पति हुई, यानि धरती पर सबसे पहला जीवन युनिसेल्लुलर जीवन था ।
इसके बाद 2 अरब 85 करोड़ बर्ष के बाद मल्टीसेल्लुलर जीव विकशित हुआ । मल्टीसेल्लुलर जीव के बाद करीब 52.5 करोड़ वर्ष पहले ( प्रोटोसेल्स जीवन के 2 अरब 97 करोड़ 50 लाख बर्ष बाद ) कोर्डाटा यानि रीढ़ हड्डी, ब्रेन और ब्लड वाला जीवो की विकाश हो चुकी थी ।
करीब 50 करोड़ बर्ष तक जिवन समुन्द्र में ही चलता रहा । फिर कोर्डाटा में शारीरिक बदलाव होते-होते करीब 37.5 करोड़ वर्ष पहले टेट्रापोड यानि जमीन पर रेंगने वाला चार पैरों वाला जीव समुन्द्र से बाहर आकर जमीन पर रेंगने लगा ।
टेट्र।पोडा जिवन के क्रमगत विकाश के बाद लगभग 26 करोड़ वर्ष पहले स्तनधारी जीव उत्पन्न हुआ । स्तनधारी जीव का क्रमगत विकाश होता चला गया और 5 करोड़ वर्ष पहले मेंसट्रूअल साइकल वाला स्तनधारी जीव बन्दर उत्पन्न हुआ, और बन्दरो में शारीरिक परिवर्तन होकर लगभग 40 लाख वर्ष पहले औसत्रालोपिथेकस जीव यानि पुरा दो पैर वाला मनुष्य की तरह दिखने वाला बन्दर की उत्पति हुई ।
औसत्रालोपिथेकस बन्दर मे शारीरिक परिवर्तन होकर लगभग 1 लाख 60 हजार वर्ष पहले पूर्ण मानव होमोसेपिएंस उत्पन्न हुआ ।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें