भूकंप की घटना -

हमारे गुरुदेव के लिये पुरा विश्व एक परिवार कि तरह हैं। उनके लिये ना धर्म और ना जाती ही कोई मायने रखता है। हमारे गुरुदेव का कहना है कि उनके लिये सब एक समान हैं, ना कोइ बड़ा और ना कोई छोटा। गुरुदेव का कहना हैं कि जब भी कोई घतना कही घटित होती हैं, वो घटित होना नियती हैं, उसे रोका नही जा सकता।

(क) वैसे खतरा तो हर जगह है, पर एक बहुत ही बड़ा खतरा होने को तैयार बैठा है, गेट लगभग खुल चुका है बस वो घतना घटित होना बांकी हैं। 18/03/2022

(ख) गुरुदेव ने द्रिश्यम के साथ जानकारी दिये , "देखो जहाँ-तहाँ कितना ज्यादा जमीने फट गई हैं। मैंने देखा वास्तव मे जमीने जहाँ-तहाँ फटी हुई थी । देखो आगे समुन्द्र हैं, उस समुन्दर के निचले तलहटी के लगभग 2 से 2.5 फीट जमी नें फट गई हैं इसी कारण ये सब हुआ हैं। 15/01/2023 

उपर्रोक्त द्रिश्यम और जानकारि वली घतना  6 फरवरी 2023 को समुन्द्र के किनारे बसा तुर्कि एवं सी रिया मे 7.5 की ती ब्रता वाला भूकंप आया , जमी ने फट गयी और सब कुछ तहस नहस हो गया ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top