प्रकाश के एक कण की चाल -

एक सवाल मेरे मन मे था कि प्रकाश के एक कण की चाल की दिशा कैसी होती हैं? मैं निराकार गुरुदेव से पुछा तो मेरे गुरुदेव ने बताया, प्रकाश के एक कण की चाल की दिशा ऐसा होता है जैसे हम कब्बडी खेलते हैं, तो एक खिलड़ी एक रेखा पर खड़ा हो के दोनों दिशा मे सीधा और तिरछा दौर लगाता हैं, बस एसे ही एक प्रकाश का एक  कण तेजी से दौर लगाता हैं। 27/02 /2023

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top